
Rajasthan News: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही यहां की कला, संस्कृति और प्राचीन विरासत को देश-दुनिया में नई पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
पर्यटन मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में पर्यटन विभाग की बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को उद्योग का दर्जा, नई पर्यटन नीति और पर्यटन विकास कोष की राशि में इजाफा सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनसे राज्य में पर्यटन गतिविधियों को न केवल गति मिल रही है बल्कि निवेश के नए द्वार भी खुले हैं। साथ ही लाखों लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समयबद्ध रूप से लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र के लिए अनेक सुविधाएं और रियायतें प्रदान की है। पर्यटन क्षेत्र को और अधिक विकसित करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी, दोनों क्षेत्रों द्वारा रचनात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है।
सचिव ने कहा कि राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का तीसरा संस्करण 14 से 16 जुलाई तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस बार आरडीटीएम की थीम ‘सस्टेनेबल टूरिज्म‘ होगी। मार्ट को सफल और यादगार बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में हम घरेलू पर्यटन को उच्च स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इस मार्ट में देश भर के ट्रैवल प्लानर और टूर ऑपरेटर पहुंचेंगे। यह डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंटों और टूर ऑपरेटरों सहित देश के ट्रैवल एजेंटों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
बैठक में प्रदेश के प्राचीन स्मारकों व पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और उनकी वर्तमान स्थिति, विभाग की योजनाओं की प्रगति, राजस्थान टूरिज्म ट्रेवल मार्ट के आयोजन की तैयारियों, विभाग द्वारा किये गये और आगे किये जाने वाले कार्यों, आगे होने वाले कार्यक्रमों के इवेंट मैनेजमेंट, 12 क्रियेटिव्स फिल्में, टी.वी. चैनल टेंडर प्रक्रिया, लघु फिल्में, ट्रेन रैप विज्ञापन प्रस्ताव, स्काई डाइविंग प्रस्ताव, महाराजा सूरजमल पैनोरमा डीग, महाराजा सूरजमल म्यूजियम डीग, जलमहल डीग और लोहागढ़ फोर्ट में लाइट एंड साउंड शो की प्रगति सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में बढ़ी हलचल; कांग्रेस के कोल्ड वॉर की रार के बीच किरोड़ी और वसुंधरा की एंट्री
- विदेश मंत्री एस जयशंकर पर लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने की हमले की कोशिश, गाड़ी घेर किया तिरंगे का अपमान
- Bihar News: BPSC पास अभ्यर्थियों को मिली खुशखबरी, 9 मार्च को मिलेगा नियुक्ति पत्र
- इलेक्ट्रानिक तौल कांटा में चिप लगाकर धोखाधड़ी: गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार, चिप, रिमोट कंट्रोल, गैजेट जब्त
- पुलिसकर्मी की दबंगई! आरक्षक ने जबरन शराब बेचवाई, फिर 62 हजार रुपये भी वसूले, पीड़ित दंपति ने एसपी से की शिकायत