![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार लंबा होता जा रहा है। बुधवार तक उम्मीद की जा रही थी कि पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है, मगर ऐसा नहीं हो सका।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/nationalherald_2018-12_b43c412e-bdf0-4405-81e7-660289ccb414_indian_national_congress_turns_134_years_of_age-1024x576.jpg)
फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस राज्य में करीब 20-25 विधायकों के टिकट काट सकती है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह फैसला पार्टी की ओर से कराए गए आंतरिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। कांग्रेस का मानना है कि 20 से 25 नए चेहरों को टिकट देने से पार्टी की स्थिति मजबूत होगी और वह आगामी चुनाव में बहुमत से जीतेगी।
पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि जिन विधायकों के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है, उन्हें बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी है। यह फैसला उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर और आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट के बाद लिया गया है।
वहीं लिस्ट जारी होने के संबंध में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आया है। पत्रकारों से बातचीत में रंधावा ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची एक-दो दिन में आ जाएगी और यह सूची भाजपा की सूची से दोगुनी होगी। ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की सभा के बाद कांग्रेस सूची जारी कर सकती है। दरअसल कल प्रियंका गांधी की कांदोली में आमसभा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Apple सितंबर 2026 में लॉन्च कर सकता है Foldable iPhone, लीक हुई ये डिटेल्स
- Video: चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और निर्दलीय समर्थकों में झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल
- Android यूजर्स सावधान! सरकार ने दी साइबर खतरे की चेतावनी, ऐसे बचाएं अपना डिवाइस
- National Games 2025: बदल गया मेडल सेरेमिनी का रूप, विजेताओं के लिए ‘मौली रोबोट’ लाया मेडल
- ‘PM मोदी और CM योगी की…,’ मिल्कीपुर में ‘कमल’ खिलने के बाद चंद्रभानु पासवान ने दिया बयान, जीत पर कही ये बात…