Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता व प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ED, CBI, आईटी की कार्रवाई सिर्फ उन्हीं राज्यों में हो रही है जहां कांग्रेस की सरकार है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा के जो भी केंद्रीय नेता राजस्थान आ रहे हैं उनके पास राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा जनता को दी गई गारंटियों के विरुद्ध बोलने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वे केवल हिन्दू-मुस्लिम पर बोलकर चले जाते हैं।
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने काम करके नहीं विज्ञापन के माध्यम से सरकार चलाई है। कोरोना काल के दौरान जिन अखबारों ने सच दिखाया उन सभी पर रेड डाली गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक सब जगह इनके द्वारा छापे डाले जा रहे है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे पर भी लगे गंभीर आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने 10,000 करोड़ की गांजे की खेती की है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शादी में दावत खाने पहुंचे इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार: एक हथियार और 50 जिंदा कारतूस बरामद, दो वारंट हो चुके हैं जारी
- बालाघाट डाक मतपत्र मामले पर सियासत तेज: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का सामने आया बयान, कही ये बात
- Car Astrology: कार में रखी ये चीजें बरसाती हैं ‘राहु’ का कहर! तुरंत हटा कर रखें ये चीजें
- राजधानी के इस होटल में युवक और युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, जताई जा रही ये आशंका
- INDIA गठबंधन ने बढ़ाई टेंशन: संसद में बैठने का ख्वाब संजोए बैठे एमपी के इन नेताओं की दिल की धड़कने हुई तेज, कहीं बिगड़ ना जाए पूरा समीकरण