Rajasthan Election 2023 : जयपुर। राजस्थान में प्रत्याशियों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने द्वारा छठी लिस्ट जारी करने के बाद अब भी 21 प्रत्याशियों के नाम आने शेष हैं।
शनिवार रात जारी हुई लिस्ट में कुल 23 प्रत्याशियों के नामों को शामिल किया गया है। इसी के साथ कांग्रेस ने कुल 179 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बता दें कि इसके बाद भी मंत्री महेश जोशी और मंत्री शांति धारीवाल को जगह नहीम मिली है। वहीं हवामहल से मंत्री महेश जोशी की जगह आरआर तिवारी पर भरोसा जताया है।
वहीं सूची में नए युवा चेहरों को भी जगह दी गई है और पायलट गुट के माने जाने अभिमन्यु पूनिया को संगरिया से मौका मिला है। शाहपुरा से मनीष यादव को टिकट मिली है। भरतपुर सीट कांग्रेस ने एलायंस आरएलडी के लिए छोड़ दी गई है। ऐसा कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार किया है।
चौमूं से पार्टी ने इस बार नए चेहरे डॉ. शिखा मील बराला को टिकट दिया है। विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, अलवर शहर से अजय अग्रवाल और आमेर से प्रशांत शर्मा को मौका दिया गया है। शेरगढ़ से मीना कंवर को टिकट दिया गया है। सूची में तीन महिलाएं शामिल हैं।
अब भी 21 नाम शेष
बता दें राजस्थान के लिए कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट तक 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। अब छठी लिस्ट में 23 नामों के साथ ही कांग्रेस ने 179 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि राज्य की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। मतदान की गणना तीन दिसंबर को होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इधर तेंदुए के रेस्क्यू के दौरान दहशत में थे रहवासी, उधर मजे से चाय की चुस्की लेते दिखे थाना प्रभारी, तस्वीरें हुई वायरल
- Republic Day 2025 : कर्तव्य पथ पर किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल, उत्तराखंड की झांकी ने बटोरी लोगों की तालियां
- फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर मुसीबत में फंसी कंगना रनौत, पटना हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला?
- कुत्ते को बचाने के चक्कर में मिल गई मौत : कुंभ स्नान कर लौट रहा था सिपाही, अचानक सामने आ गया कुत्ता, फिर…
- गया था जमानत लेने, मिल गई जेल: कानून से आंख मिचौली करने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने सिखाया सबक, जानें क्या है पूरा मामला