जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसके बाद कांग्रेस ने सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. कांग्रेस की ओर से कल जारी हुई लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल का है, जिन्हें एक बार फिर से कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. Read More- Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता आज भरेंगे नामांकन

जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, धारीवाल को कोटा उत्तर और राजस्थान सरकार की मंत्री जाहिदा खान को कामा से टिकट दिया गया है. धारीवाल के टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. पार्टी ने राज्य सरकार के अन्य मंत्री महेश जोशी का टिकट शनिवार को काट दिया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले धारीवाल और जोशी वे दो प्रमुख नेता है, जिन्हें 2022 में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से अलग एक समानांतर बैठक बुलाने का जिम्मेदार माना जाता है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इसे अनुशासनहीनता बताया था.

ताजा सूची में पार्टी ने 7 मौजूदा विधायकों जितेंद्र सिंह, परसराम मोर्डिया, लालचंद कटारिया, गिर्राज मलिंगा, पृथ्वीराज, हेमाराम चौधरी और रामनारायण मीणा का पत्ता काट दिया है. लालचंद कटारिया और हेमाराम चौधरी गहलोत सरकार में मंत्री हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी चौधरी पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. उनके स्थान पर पार्टी ने सूची जारी होने से कुछ ही घंटे पहले भाजपा से पार्टी में लौटे कर्नल सोनाराम चौधरी को गुढ़ा मलानी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है.