Rajasthan Elections 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले अब तक अलग-अलग मामलों में राजस्थान में 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की अवैध सामग्री जब्त हो चुकी है। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों के सीजर संबंधी काम की भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशंसा की है। भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त अजय भादू ने जयपुर में एनफोर्समेंट एजेंसियों की राज्य स्तरीय बैठक में कहा कि, अभी तक राजस्थान का सीजर संबंधी काम बेहतर रहा है।
9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक एजेंसियों ने 105 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की अवैध सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि अजय भादू बुधवार को ESMS के संबंध में एनफोर्समेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल ऑफिसर और जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों के जिला नोडल ऑफिसर की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर जिले के सीजर संबंधी काम की तारीफ की।
इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक पंकज श्रीवास्तव, अवर सचिव अनुप कुमार, एएसओ सचिन जिंदल, सोल्युशन डिलिवरी के प्रमुख संतोष कुमार पठारिया सहित एनफॉरसमेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल ऑफिसर्स, और निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल
- राजधानी में VHP ने करवाया हनुमान चालीसा का पाठ: महामंडलेश्वर ने कहा- हिन्दू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण
- अररिया पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड