Rajasthan Elections 2023 : विधानसभा चुनाव से पहले अब तक अलग-अलग मामलों में राजस्थान में 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की अवैध सामग्री जब्त हो चुकी है। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों के सीजर संबंधी काम की भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशंसा की है। भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त अजय भादू ने जयपुर में एनफोर्समेंट एजेंसियों की राज्य स्तरीय बैठक में कहा कि, अभी तक राजस्थान का सीजर संबंधी काम बेहतर रहा है।
9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक एजेंसियों ने 105 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत की अवैध सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि अजय भादू बुधवार को ESMS के संबंध में एनफोर्समेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल ऑफिसर और जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों के जिला नोडल ऑफिसर की बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर जिले के सीजर संबंधी काम की तारीफ की।
इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक पंकज श्रीवास्तव, अवर सचिव अनुप कुमार, एएसओ सचिन जिंदल, सोल्युशन डिलिवरी के प्रमुख संतोष कुमार पठारिया सहित एनफॉरसमेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल ऑफिसर्स, और निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Niva Bupa Shares: बाजार की सुस्त चाल के बीच निवा बूपा का डेब्यू, जानिए इनवेस्टर्स को कितना मिला प्रीमियम…
- Raisen Dog Bite News: एक के बाद एक 8 लोगों को स्ट्रीट डॉग ने बनाया निशाना, अस्पताल में इलाज जारी
- पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने महावत पर किया हमलाः पैर में घुसाया दांत, किसी तरह बची जान, अस्पताल में भर्ती
- 16 साल की उम्र में झेला कास्टिंग काउच का दर्द, टीवी की इस टॉप एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का काला सच …
- Share Market Update: Eicher Motors, Apollo Tyres समेत इन शेयर्स पर निवेशकों की नजर, जानिए डिटेल्स…