जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं का प्रदेश दौरा जारी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जोधपुर दौरे पर रहेंगे. वे मारवाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज मारवाड़ के दौरे पर रहेंगे. Read More- Rajasthan Assembly Election 2023 : बहन का आशीर्वाद लेकर सीएम अशोक गहलोत ने दाखिल किया नामांकन

मल्लिकार्जुन खड़गे मारवाड़ में दोपहर करीब 1:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में जोधपुर शहर की विभिन्न सीटों के कांग्रेस प्रत्याशी भी मौजूद होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मौके पर सात गारंटियों का जिक्र करते हुए जनता को इसके फायदे भी बताएंगे. पार्टी ने जिले के कार्यकर्ताओं से उम्मेद स्टेडियम में होने वाली इस जनसभा में पहुंचने का आह्वान किया है.

केंद्रीय गृहमंत्री शाह भी आज मारवाड़ के दौरे पर होंगे. शाह दोपहर करीब 2:30 बजे परबतसर विधानसभा क्षेत्र के बिदियाद में चौपाल सभा के दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अपने इस दौरे पर अमित शाह नावां, मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.

राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.