Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का शोर अब थम चुका है। अब 25 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम जारी होंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर चुनाव होने हैं। बता दें कि इस चुनाव में 1863 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें से 737 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। झोटवाड़ा में सबसे अधिक 18 और लालसोट में सबसे कम 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बता दें कि भाजपा के 200 उम्मीदवार हैं वहीं कांग्रेस ने कांग्रेस ने 199 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और 1 सीट आरएलडी के लिए छोड़ी है। वहीं बसपा ने 185 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी ने 86, हनुमान बेनीवाल की आरएलपी के 78 और चंद्रशेखर आजाद की आसपा के 46 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भारत आदिवासी पार्टी के 27, जननायक जनता पार्टी के 20, बीटीपी 17, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम 10 सीपीआईएम के 17 और सीपीआई के 9 उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।
25 तारीख को 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता राजस्थान की सरकार चुनने के लिए वोट करेंगे। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक और किशनपोल सीट पर सबसे कम मतदाता वोट डालेंगे। राजस्थान विधानसभा के लिए मतदाता 51 हजार 507 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार 36 हजार 101 स्थानों पर ये बूथ बनाये गए हैं।
10 हजार 501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 41 हजार 6 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गए हैं. शिव विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 406 बूथों पर वोट डाले जाएंगे और किशनपोल में सबसे कम 169 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. 7960 बूथ पूरी तरह से महिलाओं एवं 796 बूथ दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा