Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान स्टार प्रचारकों के साथ उतरी भाजपा प्रदेश में जगह-जगह रैलियों के जरिये जनता को जोड़ने में लगी है। शनिवार को नागौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा दिल्ली दरबार अपने ही CM की कुर्सी को लूटने में व्यस्त हैं और CM उनसे निपटने में व्यस्त हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इन लोगों ने राजस्थान की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया था। अब चुनाव का समय आया है तो ये लोग बे-मन से साथ साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। मारवाड़ का फैसला साफ है कांग्रेस को हटाना है और भाजपा को लाना है।
अभी-अभी एक जनसभा में यहां के जादूगर मुख्यमंत्री ने खुद एक सच्चाई स्वीकार की है। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उनके उम्मीदवारों, उनके विधायकों ने कोई काम नहीं किया। क्योंकि वो यहां अपनी कुर्सी बचाने में ही जुटे रहे।
राजस्थान में बार-बार हाथ मिलन का कार्यक्रम होता है। मुख्यमंत्री और एक दूसरे नेता जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली से बड़े बड़े नेता आते हैं और कैमरा के सामने दोनों के हाथ मिलवाते हैं। 5 साल में हाथ मिलन का शतक बन चुका है, मगर इनका मिलाप नहीं हुआ। दिल में खटास है पर ये लोग हाथ मिलाने का दिखावा कर रहे हैं।
मोदी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले 5 साल में राजस्थान में 100 CM थे। अपने-अपने क्षेत्र में हर माफिया, हर दंगाई, हर दबंग खुद को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री से कम मानता ही नहीं था। कई महीनों से राजस्थान की लाल डायरी बड़ी सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री का अपना बेटा ये लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली।
अरे गहलोत जी क्या हो गया? आपका जादू आपके बेटे पर भी नहीं चल रहा है क्या? इसीलिए भाजपा कहती है, गहलोत जी कोनी मिले वोट जी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा झूठे वादे करने वाली कांग्रेस पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन के लिए लटकाती रही, भटकाती रही। मोदी ने पूर्व सैनिक परिवारों को OROP लागू करने की गारंटी दी थी और इसे पूरा करके दिखाया। OROP लागू होने के बाद पूर्व सैनिकों के परिवारों को अभी तक 90 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Delhi Election 2025: दो अरबपति प्रत्याशियों ने भी ठोंकी ताल, सबसे गरीब उम्मीदवार की पत्नी के पास करोड़ों की संपत्ति, जानें किस पार्टी के कितने करोड़पति लड़ रहे चुनाव
- ‘का भइया आप हेलमेट नहीं लगाए हैं, पट्रोल नहीं देंगे हम आपको,’ ये बात सुनने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो…
- Bihar News: कब्र खोदकर काट लिया महिला का सिर, इलाके में मची दहशत
- Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस में पहली बार दिखेगी INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर की झांकी, शामिल होंगी ये चीजें …
- Bank Profit Increased: इस बैंक ने की ताबतड़तोड़ कमाई, 16 हजार 736 करोड़ पार हुआ मुनाफा, जानिए कितने प्रतिशत चढ़े शेयर…