Rajasthan Election 2023: प्रदेश में चुनाव के दौरान आज बीजेपी के कई दिग्गज नेता राज्य भर में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सागवाड़ा और कोटड़ी (जहाजपुर) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वोटिंग से ठीक तीन दिन पहले मोदी की ये जनसभाएं चुनावी माहौल को प्रभावित करने का काम करेंगी।

जयपुर में किया रोड़ शो

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को अंता, कोटा और करौली में तीन सभाओं को संबोधित किया। साथ ही कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 सभाओं के बाद जयपुर में रोड शो कार्यक्रम किया गया। जिसे देख पार्टी समर्थकों और आम जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल दिखा।

कल थम जाएगा चुनावी शोर

बता दें कि कल गुरुवार शाम 5 बजे राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इससे पहले दोनो राजनीति दलों के नेता कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जनसभा के जरिए आम आदमी को साध सकें। वहीं, प्रदेश में 25 नवंबर को वोटिंग होगी। 3 दिसंबर मतगणना की जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें