Rajasthan Election 2023: आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागवाड़ा और कोटड़ी में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वागड़ क्षेत्र ने कांग्रेस के कुशासन को झेला है। कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए, आपके बच्चे चुन-चुनकर बाहर कर दिए गए।

कोटड़ी में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि कांग्रेस में कोई सच बोले और सच बोलने के कारण कांग्रेस के इस परिवार को थोड़ी सी असुविधा हो जाए, बात चुभ जाए तो मान लेना, उसकी राजनीति गड्‌ढे में गई।

कोटड़ी में एक बार फिर पीएम मोदी ने पेपर लीक पर राजस्थान की सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं और उनके करीबियों के बीच ऐसा कारोबार है कि उनके बच्चे तो अफसर बन गए, आपके बच्चे चुन-चुनकर बाहर कर दिए गए। कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।

कांग्रेस सरकार की गांरटी योजनाओं पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी वादों की लाल डायरी चाहे कहीं भी लेकर घूमती रहे, मोदी की गारंटी सब पर भारी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें