चुरू। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है. साथ ही राष्ट्रीय नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा भी जारी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के चुरू पहुंचे. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की और चुरू जिले की तारानगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस सरकार की गारंटी और गहलोत सरकार की लोककल्याणकारी स्कीमों के बारे में लोगों को बताया. Read More – Rajasthan News: मोदी-शाह के नाम से इतना क्यों डरते हैं गहलोत : राजेंद्र राठौड़
राहुल गांधी ने राजस्थान के तारानगर (चुरू) में ‘कांग्रेस गारंटी रैली’ को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील की और कहा कि जो काम हमने जनता के लिए शुरू किया है उसे दोगुने रफ्तार से करेंगे. बता दें कि तारानगर विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां से नरेंद्र बुडानिया को टिकट दिया है. इस हाई प्रोफाइल सीट से राहुल ने अपने प्रचार अभियान का आगाज किया.
राहुल ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आएगी तो जो भी हमने आपके लिए किया है… चाहे वह पेंशन योजना हो, चाहे वह स्वास्थ्य योजना हो, चाहे वह पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर हो, चाहे वह महिलाओं को 10,000 रुपए देने की बात हो… भाजपा सब खत्म कर देगी और एक बार फिर अरबपतियों की मदद करना शुरू कर देगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस को आपने वोट दिया तो गरीबों को फायदा होगा, किसानों का फायदा होगा, किसानों का कर्जा माफ होगा, किसानों की मदद होगी, छोटे व्यापारियों का फायदा होगा, ये आपको निर्णय करना है. आप अरबपत्तियों की सरकार चाहते हो या किसानों, मजदूरों और युवाओं की सरकार चाहते हो.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से ‘मोदी की गारंटी’ वाक्य का इस्तेमाल किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘नरेंद्र मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी… मोदी की गारंटी का मतलब… अरबपत्तियों की गारंटी. कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार… यह फर्क है. आपको निर्णय करना है.
कांग्रेस की 7 गारंटी
परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए
500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
15 लाख रुपए का आपदा राहत बीमा
सभी बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप/टैबलेट
सरकारी कर्मचारियों के लिए OPS कानून
2 रुपए किलो में गोबर खरीदी
कांग्रेस नेता राहुल ने पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से चुनाव जिताइए और जो काम हमने आपके लिए शुरू किये हैं उसे और तेजी से, दोगुने रफ्तार से हम आपके लिए करेंगे. तारानगर के बाद राहुल गांधी नोहर भी पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों में से 199 सीट के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक