जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है. साथ ही राष्ट्रीय नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 16 नवंबर को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. वे चूरू जिले के तारा नगर में पहली सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल नोहर और सादुलशहर में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. Read More – Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने युवा और नए चेहरों पर लगाया ज्यादा दांव, इतने महिला उम्मीदवारों को भी मिला टिकट
इसके बाद 17 नवंबर को प्रियंका गांधी राजस्थान दौरे पर आएंगी. वे सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में सभाओं को संबोधित करेंगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 18 को भरतपुर के वैर और अलवर जिले के तिजारा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इन दौरों को पार्टी की ओर से अंतिम रूप दे दिया गया है. दौरे तय होने के बाद सोमवार को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कांग्रेस वॉर रूम में दौरों की तैयारियों को लेकर बैठक भी ली.
वहीं, वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राज्य के दौरे पर रहेंगे. वे 15 नवंबर को राजस्थान आएंगे. पीएम मोदी बायतू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी प्रकार 15 को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में रहेंगे और पूर्वी राजस्थान में सभाओं को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह 16 नवंबर को टोंक जिले में आएंगे. वे यहां विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 14 नवंबर को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजस्थान आ रही हैं.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक