Rajasthan Election 2023 : राजस्थान की सभी 200 में से 199 सीटों पर आज सुबह से वोट डाले जा रहे हैं. मतदाता बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर अपने चहेते प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और उनके परिवार ने वोट डाला, लेकिन ऐसा संयोग बना कि वे अपने दल को मतदान नहीं कर पाए. इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है. Read More – राहुल गांधी के ट्वीट पर गरमाई सियासत : भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- तुरंत किया जाए निलंबित

दरअसल, हनुमान बेनीवाल ने खींवसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र में उन्होंने बताया कि वह नागौर विधानसभा क्षेत्र के बरणगांव निवासी हैं. वह नागौर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 90 की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर 795 नंबर पर हनुमान बेनीवाल बेटे रामदेव बेनीवाल के नाम से वोटर हैं. बूथ नंबर 797 पर उनके भाई नारायण बेनीवाल का भी वोट है. ऐसे में इनका वोट खींवसर में नहीं बल्कि नागौर विधानसभा में है.

हनुमान बेनीवाल और उनके परिवार का वोट नागौर विधानसभा में है. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा और बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा हैं. यहां हनुमान बेनीवाल ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. यानी वे वोट अपनी पार्टी को नहीं बल्कि दूसरी पार्टी, निर्दलीय या नोटा को देने के लिए मजबूर हुए.