Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमीदेसर 173 नंबर बूथ में अपने मत का प्रयोग किया. केंद्रीय मंत्री मेघवाल आम जनता के साथ कतार में खड़े नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको हिस्सा लेना चाहिए. इसके प्रयोग से जनता उस सरकार को चुन सकती है, जो उनके लिए हो. Read More –Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में सुबह 11 बजे तक हुआ 24.76 प्रतिशत मतदान, धौलपुर में पड़े सबसे ज्यादा वोट, इस जिले में हुआ सबसे कम वोटिंग
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करता है और संसदीय बोर्ड का फैसला सब मानते हैं. उनसे पूछा गया कि बहुमत के बाद केंद्रीय नेतृत्व चौंकाने वाले फैसले लेता रहा है. क्या इसको लेकर भी उनकी कोई संभावना नजर आती है तो उन्होंने फिर से दोहराया कि संसदीय बोर्ड ही फैसला लेगा. इस बीच विधानसभा चुनाव के दौरान धूर-विरोधी समझे जाने वाले देवी सिंह भाटी और विश्वनाथ मेघवाल के साथ समझौते की तस्वीरों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी एक मुखी होकर चुनाव लड़ रही है.
वहीं बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि बीकानेर गुलाबी सर्दी में मतदान को लेकर उत्साह, सात में से पांच विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक