Rajasthan Election: जयपुर. राजस्थान नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में महिलाओं, दिव्यांग और युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग की अनोखी पहल पर 3383 विशेष मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महिला कार्मिक मतदान केंद्र, दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र और युवा कार्मिक प्रबन्धित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पूरे प्रदेश में ऐसे 3383 विशेष मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं सहित सभी के लिए अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आयोग ने महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगजन और युवाओं के मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे विशेष मतदान केंद्र बनाने की पहल की है.
उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केन्द्र, आठ-आठ महिला और युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. दिव्यांग मतदान केन्द्रों, युवा मतदान केन्द्र में युवा कार्मिक तैनात किए जाएंगे. प्रदेश भर में 199 दिव्यांग मतदान केन्द्र और 1592-1592 महिला एवं युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी