Rajasthan Election:प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के मामले में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ठीक 11:30 बजे दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय पूछताछ के लिए पेश हुए थे।
बता दें कि अधिकारियों ने उनसे लगातार 3 घंटों तक पूछताछ की। जिसके बाद वैभव 1 घंटे के लंच ब्रेक पर बाहर आ गए और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ‘ईडी का समन फेमा के तहत आया था. मैंने उनको कहा है कि फेमा से हमारा कोई वास्ता नहीं है। कोई फॉरेन ट्रांजेक्शन हुई ही नहीं है, न मेरी तरफ से, न ही मेरी परिवार की तरफ से.’
इस दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या चुनावी के समय में उनको फंसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है, तो इसका जवाब देते हुए वैभव ने कहा, ‘हां बिल्कुल, मैंने 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने मुझे केवल एक दिन का समय दिया। मुझे लगता है कि उन्हें मुझे कुछ और समय देना चाहिए था।’
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- विधायक रीति पाठक के आरोप पर डिप्टी CM का आया बयान, शुक्ल बोले- मंच पर हो या मंच के बाहर, विकास को लेकर MLA की बात को सकारात्मक भाव से लेते हैं
- Ranji Trophy 2025: रणजी में Ravindra Jadeja का चला जादू, दिल्ली 188 पर बुक
- ED के घेरे में नेता जी… पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अटैच की गई 70 करोड़ की 101 बीघा जमीन
- यहां तस्करी करना आसान है? प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से डोर टू डोर खपाए जा रहे चाइनीज लहसुन, पहचान में ना आए इसलिए पेस्ट बनाकर बेच रहे तस्कर
- हर्षा रिछारिया को लेकर स्वामी आनंद स्वरूप का बड़ा बयान, बोले- कुछ भी हो जाए, उसे नहीं करने देंगे अमृत स्नान