Rajasthan Election: मावली. विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार को 5वीं सूची जारी की. भाजपा ने मावली से विधायक धर्मनारायण जोशी का टिकट काटकर, साकरोदा के सरपंच और पूर्व उपप्रधान कृष्ण गोपाल पालीवाल को टिकट देकर चौंका दिया. हालांकि प्रत्याशी घोषित होने के बाद दावेदारी कर रहे दिनेश कावडिय़ा पालीवाल के साथ नजर आए. गौरतलब है कि उदयपुर की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो गए, जबकि मावली से नाम तय नहीं करना चर्चा का विषय बना हुआ था.

ये भी थे दावेदार

विधायक धर्मनारायण जोशी, पूर्व विधायक दलीचंद डांगी, दिनेश कावडिय़ा, गगनसिंह राव, कुलदीपसिंह चुंडावत, प्रवीणसिंह आसोलिया.

दावेदारों के बगावती तेवर

उधर, भाजपा में लंबे समय से सक्रिय दावेदारों को मौका नहीं मिलने से बगावती तेवर भी दिखाए गए हैं. बगावत करने वालों ने निर्दलीय के रूप में नामांकन करने की बात कही है. छात्र नेता रहे भाजपा मावली विधानसभा पूर्व बूथ प्रभारी प्रवीणसिंह आसोलिया सोमवार सुबह 10 बजे नामांकन करेंगे. इसी तरह किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं डबोक मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत ने सोमवार सुबह 9 बजे पुराना बस स्टैंड पर बैठक तय की है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें