Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरूहोने जा रही है। खबर मिल रही है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसी दिन सरदारपुरा सीट के लिए नामांकन भरने जा सकते हैं।

ashok-gehlot-1_1601275451

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी के साथ ही मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी। उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान में सवा पांच करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें