Rajasthan Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के घर पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशाल (ED) की टीम छापेमारी की है। ED की इस कार्रवाई को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में हालात चिंताजनक है। सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

ईडी की छापेमारी पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के मुख्मयंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी इसलिए कर रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नहीं चाहती कि राज्य की महिलाओं, किसानों और गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी का लाभ मिले।

ashok-gehlot-1_1601275451

उन्होंने लिखा कि दिनांक 25/10/23 को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच हुई। दिनांक 26/10/23 को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड, मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन

अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें