Rajasthan Election: जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने जयपुर आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में प्रदेशवासियों ने राजस्थान सरकार की गुड गर्वनेन्स, कोरोना काल में हुए बेहतरीन प्रबन्धन जिससे लोगों के जीवन की रक्षा हुई.
कोई भूखा नहीं सोया तथा राजस्थान सरकार ने जो बेहतरीन बजट एवं लोककल्याणकारी फ्लेगशिप योजनाएं लागू की जिन्हें न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के लोगों ने सराहा है, के आधार पर राजस्थान के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं गुड गर्वनेन्स का मॉडल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और देश की अन्य सरकारें इस गर्वनेन्स का अंगीकार करना चाहती है.
डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लागू की गई 10 गारंटियां तथा पुनः सरकार बनने पर 7 गारंटियां दी गई हैं, उन पर जनता ने विश्वास कर अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जो आपसी फूट व कलह थी जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के 7- 8 लोग जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रहे जिससे जनता में भाजपा के प्रति नाराजगी देखी गई. दूसरी ओर मतदाताओं ने अपना वोट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में डाला तथा 3 दिसम्बर को मतगणना के पश्चात निश्चित रूप से प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कॉमन सिविल कोड देवत्व पर प्रहार, CM धामी पर भड़के हरीश रावत, बोले- लव जिहाद के लोगों को लाइसेंस दे दिया
- गुलाबी साड़ी वाली ‘भाभी जी’ का स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस, दूध सी सफेद कमर दिखाते हुए लगाए जोरदार ठुमके, खूबसूरती ऐसी कि आइना भी शर्मा जाए, वीडियो को देखने के बाद अपने सभी क्रश को जाएंगे भूल
- Rajastan News: राजस्थान में हरियाणा पुलिस पर हमला: आरोपी छुड़ाया, गाड़ी के ड्राइवर का अपहरण
- पटाखा बाजार में लगी भीषण आगः कई दुकानें जलकर खाक, फायर ब्रिगेड के 4 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू
- ‘AAP मतलब अवैध आमदनी वाली पार्टी’, केंद्रीय मंत्री अमित शाह का केजरीवाल पर करारा प्रहार, कहा- 5 फरवरी आप-दा को विदाई देने नरेलावासी संकल्पित