नईदिल्ली. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. जन घोषणा पत्र के नाम से जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों को फोकस में रखा है, जिनकी पूर्ण कर्ज माफी के साथ आसान दरों पर कर्ज देने और ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरणों को जीएसटी से मुक्त रखने का वादा किया है. इसके अलावा घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को भी राहत देने की बात कही गई है.
जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सचिन पायलट ने जन घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में लड़कियों को जहां तक पढाई करना चाहेंगी, मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, इसके अलावा बुजुर्ग किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान किया जाएगा.
कोंग्रेस का घोषणा पत्र: कृषि और किसान
अब बदलेगा राजस्थान#Janghoshnapatra_Rajasthan https://t.co/IMAxPIBopS— Gujarat Pradesh Congress Sevadal (@SevadalGJ) November 29, 2018
राजस्थान में कांग्रेस के घोषणा-पत्र की बड़ी बातें –
- किसानों का पूरा कर्ज माफ
- आसान दरों पर कर्ज
- ट्रैक्टर और कृषि उपकरण जीएसटी से मुक्त
- मसाला बोर्ड का गठन
- गौचर भूमि विकास बोर्ड का गठन
- बुजुर्ग किसानों को पेंशन
- असंगठित मजदूरों के कल्याण के लिए बोर्ड का गठन
- नौजवान परीक्षा के लिए मुफ्त सफर
- युवाओं को नौकरी और आसान लोन देने का वादा
- लड़कियों की पढ़ाई मुफ्त