Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। बता दें आज जयपुर की विद्याधर नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

नामांकन के दौरान दीया कुमारी ने अपने हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया। हलफनामे के अनुसार जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी 19 करोड़ की मालकिन हैं। बता दें कि दीया पहली बार 2013 में सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ी थीं। उस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 9 करोड़ 64 लाख बताई थी।

गुजरे 10 सालों की बात करें तो उनकी संपत्ति दोगुनी हो गई है। दीया कुमारी के पास 75 हजार 600 रुपये कैश हैं। 2013 में उनके पास 1 लाख 44 हजार 360 रुपये कैश थे। साथ ही बैंकों में 1 करोड़ 40 लाख रुपये जमा हैं।

बता दें कि विद्याधर नगर सीट राजस्थान की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। पूर्व सीएम भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी बीते तीन चुनाव से लगातार विदायक रहे हैं। मगर इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटते हुए दीया कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें