Rajasthan Election: राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच नेताओं की बयानबाजी बढ़ने लगी है। इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं। इस बीच अलवर जिले के तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बाबा बालकनाथ को निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस थमा दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी प्रत्याशी बालकनाथ कथित तौर पर कह रहे हैं कि कुल 1440 वोटों के मुकाबले 1450 वोट पड़ेंगे। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने बाबा बालकनाथ को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस थमाते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

वायरल वीडियो के बारे में बाबा बालकनाथ ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए यह बयान दिया है। आज के आधुनिक युग में ईवीएम से वोटिंग होती है. बूथ पर चुनाव अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी मौजूद होती है। इस सूरत में बूथ कैप्चरिंग का कोई सवाल नहीं उठता। उन्होंने आगे कहा कि मैंने जनता को मोटिवेट किया ताकि लोग घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा वोट करें।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें