Rajasthan Election Exit Poll 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को हुए मतदान पर एग्जिट पोल के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी को बढ़त दी है। हालांकि कुछ एजेंसियों ने कांग्रेस को भी बढ़ दी है। जिसे देख दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता सरकार बनाने का दावा करने लगे हैं। बता दें कि मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को बढ़त मिल रही है तो वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 60 से 90 सीट पर सिमटती नजर आ रही है। इस पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का कहना है कि भाजपा को एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों से अधिक सीटें मिलेंगी। कांग्रेस के खिलाफ ‘अंडरकरंट’ था। राजस्थान विधानसभा चुनावों में इस बार मतदान का प्रतिशत अधिकतम रहा जो दर्शाता है कि प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर थी।
तिजारा से भाजपा उम्मीदवार और सांसद बालकनाथ का कहना है कि राजस्थान के लोग कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं। भाजपा राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। भाजपा सांसद और झोटवाड़ा सीट से उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं और तीन दिसंबर को परिणाम पार्टी के पक्ष में होगा।
कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि राजस्थान में ‘रिवाज बदलेगा, राज नहीं’ यानी एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ का कहना है कि एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि राजस्थान में ‘राज नहीं रिवाज’ बदलने वाला है क्योंकि कांग्रेस बहुमत से जीतने जा रही है।”
कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार बना सकती है क्योंकि लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल विश्वास जताया है। लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल पर मुहर लगा दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम