Rajasthan Election: राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का एलान कर सबको चौका दिया। बता दें कि जयपुर में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के सुप्रीमो नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का एलान किया।
इस दौरान चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि, यहां हमारे नेता हनुमान बेनीवाल जी हैं। हम उनके नेतृत्व में यहां चुनाव लड़ेंगे, राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री हनुमान बेनीवाल होंगे।वहीं हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, अब हम मिलकर आगे लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।
गठबंधन को लेकर हनुमान बेनीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन हुआ है। हम मिलकर चुनाव लडेंगे, जनहित के मुद्दों को लेकर हम लगातार जनता के मध्य है। राजस्थान के आम अवाम की उम्मीदों को पूरा करने के लिए यह गठबंधन राजस्थान का भविष्य तय करेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी