Rajasthan Election: राजस्थान में चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही शराब की खेप पकड़े जाने के मामले भी बढ़ गई है। इसे देखते हुए कोटा पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।

पुलिस ने शहर में कई जगह दबिश देकर अवैध शराब बेचने वालों की धर पकड़ कर रही है। ग्रामीण पुलिस एसपी कविंद्र सिंह सागर के अनुसार कोटा ग्रामीण पुलिस की साइबर टीम और डीएसटी की टीम को इस मामले में लगातार सूचना मिलते ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं।

कोटा ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को भी बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़मेर निवासी केसर लाल को गिरफ्तार कर ट्रक में भरकर ले जाए जा रही 453 अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। बता दें कि इससे पहले 13 और 14 अक्टूबर को कोटा ग्रामीण की रामगंज मंडी थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश नाके पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन लगातार 50-50 लाख की अवैध शराब बरामद कर चुकी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें