Rajasthan Election: कोटा के अधिशासी अभियंता अजय भार्गव की काली कमाई का ब्यौरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोटा एसीबी की टीम ने जब आरोपी अजय भार्गव का लॉकर खोला तो टीम के सदस्य भी हैरान रह गए।

एसीबी स्पेशल यूनिट के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के अनुसार आरोपी की लॉकर की तलाशी में 1 किलो 31 ग्राम सोने के गहने और 418 ग्राम के सिक्के/ सिल्ली- बिस्किट मिले हैं। इसी के साथ ही 3 किलो के करीब चांदी के जेवर और 7 किलो 586 ग्राम सिक्के और बिस्किट मिले हैं। लॉकर में मिले सोने चांदी की कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है।

इससे पहले आरोपी के कोटा स्थित महावीर नगर के घर की तलाशी के दौरान घर से 48 लाख नगदी मिली थी। जिसे अलमारी, पूजा घर में छिपा रखा था। पहली मंजिल में रखे फ्रीज में 10 लाख, पूजा घर के पास रखे कलश में 13 लाख मिले थे।

आरोपी के परिवार के नाम शहर में 7-8 हॉस्टल और प्रोपर्टी के दस्तावेज भी मिले थे। तलाशी में महंगे विदेशी ब्रांड की करीब 190 शराब बोतलें बरामद हुई थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें