Rajasthan Election News: जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी ने आज बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गहलोत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए की गई घोषणाओं पर जमकर निशाना साधा।
दीया कुमारी की नामांकन रैली आज रिद्धि-सिद्धि टॉवर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से कलेक्ट्रेट पहुंची और पूरे रास्ते उनके समर्थकों ने बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
पूर्व राजघराने से संबंध रखने वाली राजसमंद से सांसद नामांकन से पहले दीया कुमारी ने अपने समर्थकों के बीच एक जनसभा का संबोधित किया। इसके बाद वाहन रैली के जरिए कलेक्ट्रट भवन में नामांकन के लिए पहुंची। इस दौरान पूरे रास्ते जगह-जगह समर्थकों ने उनके ऊपर बुलडोजर से पुष्पा वर्षा कर उनका स्वागत व उत्साह बढ़ाया।
आपको बता दें कि राजसमंद से सांसद दीया कुमारी समेत 7 सांसदों को बीजेपी की पहली सूची में विधानसभा में उतारा है। दीया कुमारी को विद्याधर नगर सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर स्थानीय विधायक के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि विद्याधर नगर विधानसभा से पहले भाजपा के भैरो सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी जीत की हैट्रिक लगा चुके थे, लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया। माना जा रहा है दीया कुमारी को विद्याधर नगर की सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे राजपूत फैक्टर ही नहीं, बल्कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने एक नया राजपूत चेहरा खड़ा करना है। इस सीट पर राजस्थान में राजपूत वोटरों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में सांसद और अब विधायक प्रत्याशी दीया कुमारी की जीत की राह आसान है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- World Record: बेस्ट मिल्क दान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत में इसके नियम क्या?
- चिल्ड्रंस डे पर नन्हे ट्रैफिक सोल्जर आदित्य तिवारी का सम्मान, कविताओं के जरिए दिया यातायात जागरूकता का संदेश
- दरभंगा में सनकी बदमाश ने कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट पर की अंधाधुंध फायरिंग, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर की जमकर पिटाई
- नशे का जहरीला खेपः 3 ड्रग तस्करों से 1.2 किलो स्मैक पुलिस ने किया जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
- CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति 2024-30 की लांच: कहा- ‘राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है’, जानें इससे जुड़ी खास बातें