Rajasthan Election News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी सरगर्मियां तेज गई हैं। प्रदेश भर में कुछ सीटों पर पार्टियों ने अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। जिन सीटों पर प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं वो दिल्ली से जयपुर की दौड़ लगा रहे हैं।
इस बीच अनीता सिंह को तीन बार से बीजेपी लगातार अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार रही थी। मगर इस बार अनीता सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने नगर से जवाहर सिंह बेढम को टिकट दे दिया। इसके इसके विरोध में अनीता सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धौलपुर से जयपुर जाते समय भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल के होटल पर कुछ देर रुकीं। इस दौरान नगर की पूर्व विधायक अनीता सिंह, भरतपुर बीजेपी के पूर्व विधायक विजय बंसल और भरतपुर नगर निगम के बीजेपी के पूर्व महापौर शिवसिंह से चर्चा की। इसके कुछ देर बाद वो जयपुर के लिए रवाना हो गईं।
इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी विजय बंसल की पार्टी में वापसी हो सकती है। वहीं अनीता सिंह को लेकर ऐसी खबरें हैं कि, बीजेपी ने उन्हें मना लिया है। इसलिए हो सकता है कि, वह निर्दलीय चुनाव न लड़ें। बता दें कि अभी भरतपुर जिले की चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने और कांग्रेस ने छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी