Rajasthan Election News: राजस्थान चुनाव 2023 के लिए आज से होम वोटिंग शुरू हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाता पहली बार घर से वोट डालेंगे। आज मंगलवार से पूरे प्रदेश में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है।
बता दें कि होम वोटिंग के लिए सबसे ज्यादा 1401 वोटर्स बायतु विधानसभा क्षेत्र से हैं। इसके बाद 855 वोटर्स वल्लभनगर से, डूंगरपुर से 819, मालवीय नगर से 652, सिविल लाइंस से 666 वोटर्स एवं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र 553 वोटर हैं।
वहीं प्रदेश में सबसे कम करौली विधानसभा क्षेत्र से 15 वोटर, इसके बाद पीपल्दा से 65, हिंडोली से 81 और तिजारा से 109 वोटर हैं। इन सभी ने होम वोटिंग के लिए अप्लाई किया है। बता दें कि पूरे प्रदेश में पात्र 62927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर इस सुविधा के लिए आवेदन किया है। प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 51033 मतदाता एवं विशेष योग्यजन के रूप में 11894 मतदाताओं ने इस सुविधा के जरिए वोट करेंगे।
- Accident News: पेड़ से टकराने के बाद पलटी एडिशनल एसपी की कार, Asp समेत 4 लोग घायल…
- Sara Ali Khan के साथ डेटिंग की अफवाहों पर Arjun Pratap Bajwa ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता …
- बीजेपी जिलाध्यक्ष के स्वागत में अश्लील डांस: बार बालाओं ने लगाए ठुमके, बेहूदे गाने वाले स्वागत को नेता जी ने बताया सौभाग्य की बात
- Bihar News: पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर
- Suspended: छात्रा से बलात्कार के प्रयास के आरोप, कॉलेज प्रिंसिपल और लेक्चरर निलंबित…