Rajasthan Election News: राजस्थान चुनाव 2023 के लिए आज से होम वोटिंग शुरू हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाता पहली बार घर से वोट डालेंगे। आज मंगलवार से पूरे प्रदेश में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है।
बता दें कि होम वोटिंग के लिए सबसे ज्यादा 1401 वोटर्स बायतु विधानसभा क्षेत्र से हैं। इसके बाद 855 वोटर्स वल्लभनगर से, डूंगरपुर से 819, मालवीय नगर से 652, सिविल लाइंस से 666 वोटर्स एवं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र 553 वोटर हैं।
वहीं प्रदेश में सबसे कम करौली विधानसभा क्षेत्र से 15 वोटर, इसके बाद पीपल्दा से 65, हिंडोली से 81 और तिजारा से 109 वोटर हैं। इन सभी ने होम वोटिंग के लिए अप्लाई किया है। बता दें कि पूरे प्रदेश में पात्र 62927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर इस सुविधा के लिए आवेदन किया है। प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 51033 मतदाता एवं विशेष योग्यजन के रूप में 11894 मतदाताओं ने इस सुविधा के जरिए वोट करेंगे।
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन