Rajasthan Election News: राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार के पिछले 9 सालों के काम को गिनाते हुए कई योजनाओं का जिक्र किया। बता दें कि पीएम मोदी बाड़मेर-जैसलमेर की 9 और जोधपुर जिले की शेरगढ़ सीट को साधने बायतु पहुंचे थे।
पीएम ने कहा कि पूरा राजस्थान कह रहा है- जा रही है कांग्रेस, आ रही है भाजपा, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गुल है अब राजस्थान की बारी है। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान ने ऐलान कर दिया है कि गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी।
पीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार के एक मंत्री विधानसभा में सूबे को मर्दों का प्रदेश बताते हैं, महिला अपराध की पैरवी करते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने बयान से राजस्थान की वीरता, नारी सम्मान के लिए सिर कटवा देने वाले वीरों का अपमान किया है।
पीएम ने आगे कहा कि पिछले 5 साल से राजस्थान में लगातार दंगे हुए हैं जिससे हर किसी का नुकसान होता है, गरीब मजदूर को दिहाड़ी नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को शांति के लिए कांग्रेस की सरकार को हटाना जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि अब तो लाल डायरी के राज खुलने लगे हैं और लाल डायरी के पन्ने सामने आने के बाद कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी नहीं जीतना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में लॉकर खुल रहे हैं जिनमें लूटा हुआ माल नजर आने लगा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Suspended: छात्रा से बलात्कार के प्रयास के आरोप, कॉलेज प्रिंसिपल और लेक्चरर निलंबित…
- Delhi में कांग्रेस को मिलेगी रफ्तार! राहुल के अस्वस्थ होने पर प्रियंका गांधी ने संभाला मोर्चा, 26 जनवरी से करेंगी चुनाव प्रचार का आगाज
- RRB Group D Syllabus: रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस…
- Bihar News: चंपारणवासियों का सपना अब जल्द होने वाला है पूरा, हवाई सेवा को लेकर जोर शोर से चल रही है तैयारी
- साय सरकार आने के बाद आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़, भाजपा के कमल पर बैठकर आई है मां लक्ष्मी – केदार गुप्ता