Rajasthan Election News: भाजपा में शामिल होने के हफ्तेभर के अंदर रविंद्र भाटी ने टिकट नहीं मिलने पर बागी तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। बता दें कि सात दिन पहले ही जयपुर में बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाटी बीजेपी में शामिल हुए थे।

इसके बाद से यही माना जा रहा था कि शिव विधानसभा से उनका टिकट तय है। हालांकि, शुक्रवार सुबह बीजेपी ने इस सीट से स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतार दिया।

सोशल मीडिया रविंद्र सिंह भाटी ने लिखा कि जन सेवा को परम कर्तव्य मान कर अपने जीवन की शुरुआत की हैं और उसके लिए पूर्ण सक्षमता से संघर्ष किया है। अब आगे की राह स्वयं जनता तय करे, मेरे अपने तय करे, मेरे शुभचिंतक तय करे। जो आपका निर्णय है वही मेरा निर्णय है।

स्वरूप खारा को टिकट मिलने के बाद से ही रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है। रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों का कहना है कि भाटी ने बीजेपी पर भरोसा कर बीजेपी जॉइन कीमगर, बीजेपी ने भाटी के साथ धोखा किया है। इसका परिणाम बीजेपी को भुगतना पड़ेगा।

बता दें कि साल 2019 में रविंद्र भाटी ने छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और निर्दलीय चुनाव जीतकर छात्रसंघ अध्यक्ष बन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में इतिहास रच दिया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें