Rajasthan Election News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि तीन दिन पहले भाजपा की ओर से जारी पहली लिस्ट में शामिल 41 नामों में से एक दर्जन से अधिक चेहों पर गतिरोध दिखाई दे रहा है। कहीं स्थानीय और बाहरी का मुद्दा तो कहीं वंशवाद का मुद्दा गरम है।

सबसे ज्यादा गतिरोध जयपुर की विद्याधर नगर सीट पर दिखाई दे रहा है। विद्याधर नगर विधानसभा सीट से स्वर्गीय भेरू सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी वर्तमान में विधायक हैं। भाजपा ने उनका टिकट काटकर सांसद दीया कुमारी को टिकट दे दिया है।

टिकट कटने से नाराज राजवी ने बड़ा बयान देते हुए जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली सांसद दीया कुमारी को ‘मुगलों के सामने घुटने टेकने वाला राज परिवार बताया’। जिसके बाद प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी राजवी के आवास पर पहुंचे और उनकी नाराजगी को लेकर बातचीत की। राजवी के इस बयान से राजस्थान की सियासत में उफान आ गया है।

वहीं अब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मुद्दे को और बढ़ा दिया। खाचरियावास ने कहा कि बयान देने से कुछ नहीं होता है, दम है तो निर्दलीय चुनाव लड़कर बताओ, हमने भी निर्दलीय चुनाव लड़े है, जिनमे दम होता है वह लड़ते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें