Rajasthan Election News: राजस्थान में भाजपा की दूसरी लिस्ट के बाद से विवादों के बादल और गहरा गए हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों का पार्टी के पुराने नेता और कार्यकर्ता ही जमकर विरोध कर रहे हैं।
चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर, बीकानेर, कोटा सहित कई जिलों से विरोध-प्रदर्शन की सूचना आ रही है। वहीं आज राजधानी जयपुर में भाजपा मुख्यालय पर नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर पूतले भी फूंके।
भाजपा कार्यकर्ता सांगानेर से अशोक लोहाटी का टिकट काटे जाने का विरोध कर रहे थे। बता दें कि भाजपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। जिसमें 83 नाम शामिल हैं। इस सूची में सांगानेर विधानसभा सीट से पार्टी ने अशोक लाहोटी का टिकट काटकर प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके कारण समर्थकों में भारी गुस्सा है।
शनिवार को सूची आने के बाद से ही लोहाटी के समर्थक आक्रोश में आ गए। वहीं उनके समर्थक राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी की। इससे पहले भी भाजपा की पहली लिस्ट आते ही प्रदेश के कई जिलों में भारी विरोध हुआ था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR