Rajasthan Election News: जयपुर. उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 नवम्बर को राजस्थान में चुनावी दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे अजमेर जिले के किशनगढ में भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में सांय साढ़े 3 बजे सभा को संबोधित करेंगे. शहर के रविद्र मंच पर आयोजित सभा के दौरान वे किशनगढ़ विधानसभा का लोककल्याण संकल्प पत्र भी जारी करेंगे.

साथ ही वे भागीरथ चौधरी के साथ शहर में जनसंपर्क रैली भी निकालेंगे. सीएम योगी तय कार्यक्रम के अनुसार 16 नवम्बर को सुबह साढ़े दस बजे कोटा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. बाद में 11 बजे पीपल्दा हेलीपेड, दोपहर 12 बजकर दस मिनट पर केशोरायपाटन हेलीपेड, दोपहर सवा 1 बजे अजमेर जिले के केकड़ी हेलीपेड, ढाई बजे नागौर जिले के मेड़ता के हेलीपेड तथा 3 बजकर 10 बजे पुष्कर के मेला मैदान हेलीपैड पर पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत के समर्थन में प्रस्तावित चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें