Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अब अंतिम चरण में है। हर पार्टी और प्रत्याशी अपने पक्ष में जनता को करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं भाजपा में इसकी जिम्मेदारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है।
पीएम मोदी राजस्थान में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी के तहत आज पीएम भरतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुद को जादूगर कहते है, लेकिन 3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर हो जाएगी। साथ ही उन्होंने राजस्थान बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि शानदार संकल्प पत्र जारी किया गया है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेंगे। राजस्थान भाजपा द्वारा किये वायदे पूरा करेंगे। आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है। दुनिया मे हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। आपकी वोट की ताकत से यह कमाल हो रहा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को पीछे धकेलने का काम किया है। यहां पिछले 5 सालों में महिलाओं पर सबसे ज्यादा जुर्म हुआ है। कांग्रेस जहां आती है, वहां अपराधी और आतंकवादी बेलगाम हो जाते है। उन्होंने सीएम गहलोत पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए निशाना साधा।
पीएम मोदी ने शांति धारीवाल के बयान पर कहा कि क्या राजस्थान के सूरमाओं का अपमान नहीं है। उन्हें सजा देने की बजाय टिकट देकर ईनाम दिया गया। जादूगर के प्रिय मंत्री के पास कौन सी दूसरी लाल डायरी है, जिसके आगे कांग्रेस के आलाकमान को झुकना पड़ा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शांत विधायक जी शांत… प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठे MLA, मंत्री जी को जोड़ने पड़ गए हाथ
- ‘गर्व से कहेंगे तेजस्वी यादव ने दी नौकरी’, कार्यक्रम में पहुंची लड़की ने कर दी नौकरी की डिमांड, जानें नेता प्रतिपक्ष ने क्या दिया जवाब?
- Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार इन 10 लोगों के घर भोजन नहीं करना चाहिए, जानिए इसके पीछे की वजह…
- बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- छत्तीसगढ़ में भी होनी चाहिए शराबबंदी
- चुनाव 2025 स्टोरी 11 : जानिए 2019-20 मे जशपुर जिले में कौन सी पार्टी किस पर पड़ी थी भारी ? निकाय और पंचायत का समीकरण…