Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को को होगी। निर्वाचन विभाग ने इस संबंध में अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गुरूवार दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी कि राजस्थान में मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।

सबसे पहले होगी पोस्टल वोटिंग की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सुबह 8 बजे होगी और ईवीएम की सुबह 8:30 बजे शुरू की जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक पहला रुझान काउंटिंग के डेढ़ घंटे बाद यानी सुबह करीब साढ़े 9.30 बजे आने की संभावना है।

बता दें कि चुनाव परिणामों के रुझान चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in पर देखा जा सकता है। इसी के साथ ही चुनाव आयोग ने परिणामों के ट्रेंड जानने के लिए एक ऐप Voter Helpline App जारी की है। बता दें कि 200 विधानसभा सीट वाली राजस्थान असेंबली की 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें