Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की जनता को 7 गारंटी देने का वादा किया है। जिनपर प्रदेशभर से भी लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरु हो गई है। मात्र 24 घंटे के अंदर ही प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा लोगों ने ‘कांग्रेस की 7 गांरटी’ के लिए मिस्ड कॉल देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि सिर्फ 24 घन्टे में 1 लाख+ रजिस्ट्रेशन हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद राजस्थान। आपका यह विश्वास ही हमारी प्रेरणा है। कांग्रेस के हाथ, पाएं गारंटी सात।
बता दें कि राजस्थान सरकार ने 7 गारंटियां देते हुए 2 रुपए किलो गोबर, कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप, अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई, ओपीएस गारंटी कानून, प्राकृतिक आपदा पर 15 लाख का बीमा, महिला को सम्मान राशि, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- हार उन्हें दिख रही
- शेयर मार्केट, मोटा मुनाफा और ठगी: जामताड़ा की तर्ज पर चल रहे ‘फर्जी कॉल सेंटर’ का पर्दाफाश, 21 आरोपी पकड़ाए
- औरंगाबाद में महज 5 रुपए के लिए दुकानदार ने ग्राहक को मारी चाकू, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर केंद्र सरकार से 230 करोड़ की मिली मंजूरी, नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अधोसंरचना को किया जाएगा मजबूत
- Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ा, लागू करना पड़ा GRAP 3