Rajasthan Election: जयपुर जिले की सभी सीटों पर मतदान की समाप्ती के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को यहां त्रि स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। जयपुर के कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को रखा गया है।
अब 3 दिसंबर को मतगणना के दिन ही इन सभी मतपेटियों को खोला जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के अनुसार स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा आरएसी, पुलिस, आरएएफ और सीपीएमएफ के जवानों पर है।
कॉलेज के बाहर आरएसी और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है तो वहीं कॉलेज के अंदर का हिस्सा रैपिड एक्शन फोर्स के जिम्मे है। साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीपीएमएफ के जवानों के हवाले है।
इसी के साथ ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के अनुसार कॉमर्स कॉलेज में 16 कमरों में बनाए स्ट्रॉन्ग रूम चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारागढ़, बस्सी एवं शाहपुरा कुल दस विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम सामग्री का संग्रहण किया गया है। वहीं राजस्थान कॉलेज में 15 कमरों में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली कुल नौ विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चीन का DeepSeek-V3 AI मॉडल दे सकता है OpenAI की बादशाहत को चुनौती, जाने क्या है इसकी खासियत
- IAS Transfer Breaking: 46 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- Khajuraho Light And Show: अमिताभ बच्चन की आवाज में 24 साल पुराना प्रोग्राम आज से नए रूप में, दर्शक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो को खूब कर रहे पसंद
- ‘कांस्टेबल-कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे ?’ PCC चीफ ने परिवहन विभाग में फेरबदल पर बोला हमला, कहा- ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं CM और PM
- ब्रशिंग स्कैम: नकली ऑर्डर से लेकर फेक रिव्यू तक, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म्स पर कैसे हो रही है धोखाधड़ी? जानें सबकुछ