Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के दलबदलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को खींवसर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे भागीरथ मेहरिया अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। मेहरिया के साथ अर्जुनराम मेहरिया, मनीराम काला बलाया, भागीरथ बनगांवा और बद्रीराम बिडियासर ने भाजपा का दामन थामा।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और नागौर विधायक मोहनलाल चौधरी ने सभी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। बता दें कि भागीरथ मेहरिया 2013 में खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रहे हैं, 2023 तक वे भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता थे, लेकिन 25 अक्बटूर को मेहरिया कांग्रेस में शामिल हो गए थे। मगर अब उनकी घर वापसी हो गई है।
साथ ही केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने षड़यंत्र पूर्वक प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से लूट की है। कांग्रेस की विफलता और आर्थिक कुप्रबंधन के चलते आज राजस्थान में देश की सबसे महंगी बिजली मिल रही है।
2018 में प्रदेश में बिजली की कीमत 5 रुपये 55 पैसे प्रति यूनिट थी। आज यह बढ़कर 11 रुपये 90 पैसे प्रति यूनिट पर पहुंच गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Soaked Almond Benefits: रोज एक मुट्ठी खाएं, और हफ्ते भर में सेहत में होगा शानदार बदलाव…
- Sreejita De और Michael Blohm Pape ने लिए सात फेरे, ईसाई शादी के डेढ़ साल बाद बंगाली परंपराओं से की शादी …
- घाट की पाठशाला में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ः बच्चों को वितरित कर दी एक्सपायरी डेट की सॉफ्ट ड्रिंक
- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
- Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी