Rajasthan Election: उदयपुर. राजस्थान में 25 नवम्बर भूल नहीं जानो रे, लोकतंत्र रे पर्व रो थाने फर्ज निभानो है…ये पंक्तियां उस गीत की हैं जिसे उदयपुर के शिक्षक ने मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किया है। ये गीत जल्द ही जिले की सभी विधानसभाओं में गूंजेगा।

जिला प्रशासन ने इस गीत को बजाकर मतदाताओं को जागरूक करने के आदेश जारी किए हैं। गिर्वा तहसील के महात्मा गांधी विद्यालय, सुरफलाया के प्रधान अध्यापक भैरूलाल कलाल ने लोकतंत्र के पर्व में योगदान देते हुए मेवाड़ी भाषा में मतदाता जागरूकता गीत तैयार किया है।

मतदान के लिए लोगों को मेवाड़ी भाषा में प्रेरित करना है उद्देश्य: शिक्षक भैरुलाल कलाल ने बताया कि इस बार मतदान से पूर्व मतदाता को सरल व सहज भाषा में जागरूक करने व उदयपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, फर्जी मतदान रोकने व मतदाताओं को किसी भी लालच में न आने के उद्देश्य से उन्होंने मेवाड़ी भाषा में ‘मतदाता जागरूकता’ गीत लिखा। उनके निर्देशन में सुरेशचन्द्र सुथार से कंपोज करवाया व लोक गायक शूरवीर सिंह कोटडा ने यह गीत गाया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें