Rajasthan Election Update: जयपुर. जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव-2023 के तहत सफल एवं शांतिपूर्ण मतदान में हुआ। जयपुर जिले के 19 की विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 75.91 से ज्यादा दर्ज किया गया है जो कि विधानसभा चुनावों में जयपुर जिले में अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कुल 38 लाख 34 हजार 407 मतदाताओं ने ईवीएम के जरिये, 7 हजार 50 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिये, लगभग 26 हजार 293 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये मतदान किया है, इस प्रकार जयपुर द जिले लगभग 38 हजार 67 लाख 750 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने र मताधिकार का प्रयोग किया है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 के तहत 25 नवंबर 1 को जिले में ईवीएम के जरिये कुल ग 38 लाख 34 हजार 407 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 20 लाख 23 . हजार 140 पुरुष मतदाता, 18 लाख 11 हजार 225 महिला मतदाता एवं 42 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
इस प्रकार 76.08 फीसदी पुरुष मतदाताओं, 74.35 महिला मतदाताओं एवं 56.58 फीसदी ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान को लेकर हर वर्ग में दिखा उत्साह
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर हर वर्ग एव आयुवर्ग के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 77.38 फीसदी, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 76.49 फीसदी, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 84.81 फीसदी, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 84.41 फीसदी, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 78.36 फीसदी, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 79.30 फीसदी, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 72.21 फीसदी, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 78.20 फीसदी एवं जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 77.18 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 76.74 फीसदी, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 73.16 फीसदी, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 70.66 फीसदी, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 77.36 फीसदी मतदान हुआ।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चीन का DeepSeek-V3 AI मॉडल दे सकता है OpenAI की बादशाहत को चुनौती, जाने क्या है इसकी खासियत
- IAS Transfer Breaking: 46 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- Khajuraho Light And Show: अमिताभ बच्चन की आवाज में 24 साल पुराना प्रोग्राम आज से नए रूप में, दर्शक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो को खूब कर रहे पसंद
- ‘कांस्टेबल-कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे ?’ PCC चीफ ने परिवहन विभाग में फेरबदल पर बोला हमला, कहा- ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं CM और PM
- ब्रशिंग स्कैम: नकली ऑर्डर से लेकर फेक रिव्यू तक, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म्स पर कैसे हो रही है धोखाधड़ी? जानें सबकुछ