Rajasthan Elections 2023 : मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा सीट राजस्थान की एक प्रमुख सीट है. इस सीट पर वर्तमान में कांग्रेस के विधायक उदयलाल आंजना हैं. वह कैबिनेट मंत्री भी है. इन्होंने अपने क्षेत्र में कई बड़े प्रमुख कार्य किए हैं, जिनमें जिला चिकित्सालय निर्माण, चौराहों का सौंदर्यीकरण, डांडी यात्रा आयोजन, सड़कों का निर्माण और पेयजल योजना शामिल हैं. Read More – Rajasthan Elections 2023 : अंता सीट से 4 बार लड़ चुके चुनाव, एक बार फिर मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया
यहां का विकास केंद्रीय कार्यों के साथ-साथ निंबाहेड़ा क्षेत्र सीमेंट औद्योगिक हब के रूप में भी विख्यात है, जहां तीन बड़े सीमेंट उद्योगों के संयंत्र स्थित हैं. निंबहेड़ा विधानसभा सीट भाजपा के भैरूसिंह शेखावत जैसे विख्यात नामों से जुड़ी हुई है, वही पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी और उदयलाल आंजना जैसे हस्तियों का नाम भी इस सीट से जुड़े हैं.
उदयलाल निंबाहेड़ा सीट से 90 के दशक से चुनाव लड़ रहे हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर कड़ा मुकाबला होता है. इनके सामने खड़े होते हैं बीजेपी के श्रीचंद कृपलानी जो खुद भी तीन बार विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में इस सीट से उदयलाल आंजना ही विधायक हैं और सहकारिता मंत्री भी है. दोनों नेताओं की हर बार काटें की टक्कर होती है. इस सीट पर भी लगभग हर चुनाव ने विधायक बदलते हैं.
उदयलाल आंजन इतनी संपत्ति के हैं मलिक
उदयलाल आंजना की और पत्नी की संपत्ति को मिलाकर देखा जाए तो चल संपत्ति ही इनके पास करीब 68 करोड़ रुपए की है. दोनों की चल और अचल संपत्ति मिलाकर देखें तो 115 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इसमें से 91 करोड़ रुपए तो खुद की है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले चुनाव में इनके पास 107 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. खुद के पास ढाई करोड़ रूपए का सोना और सवा 2 लाख रुपए चांदी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक