Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वो इसलिए क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस होने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी पर गहलोत ने आवाज उठाई तो सोनिया गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा. सूत्र तो यहां तक दावा कर रहे है कि राहुल गांधी में गहलोत के प्रति इतना गुस्सा है कि वह राजस्थान में प्रचार करने को भी तैयार नहीं हैं.
अब तक कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है – उनमे शांति धारीवाल, महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ जैसे प्रमुख गहलोत सहयोगियों को टिकट नहीं दिया गया है.
वहीं खबरों की माने तो राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का नाम तय करने को लेकर बुलाई गई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में माहौल भी गरम हो गया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत के बीच में इस दौरान बहस भी हो गई. माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों नेताओं को शांत कराने के लिए सोनिया गांधी को बीच में आना पड़ा.
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि राजस्थान में अभी तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम क्यों नहीं तय किए जा सके हैं. गहलोत से कहा, आप तीन महीने पहले कह रहे थे कि हमारी सरकार के खिलाफ नाराज़गी नहीं बल्कि कुछ विधायकों के खिलाफ नाराज़गी है. आज आप कह रहे हैं कि उनका विकल्प नहीं है तो फिर आपने उन सीटों पर दूसरी पंक्ति का नेतृत्व क्यों नहीं खड़ा किया. इस पर गहलोत ने भी आवाज थोड़ी ऊंची कर जवाब देना शुरू कर दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आप सभी महाकुंभ जरूर जाएं… मैंने 9 कुंभ में स्नान किया है और 10वीं बार जाने वाला हूं, जानिए गृहमंत्री अमित शाह ने युवाओं और लोगों से और क्या कहा?
- Delhi Election: हरि नगर में केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, AAP संयोजक बोले- अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को BJP की निजी आर्मी बना दिया है
- कुंभकर्णी नींद में सो रहे DEO साहब! गर्ल्स स्कूल में प्राचार्य ने बनाया अपना आशियाना, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
- Uttarakhand Nikay Chunav Polling : निकाय चुनाव के लिए पूरा हुआ मतदान, अब 25 जनवरी को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
- नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 25 जनवरी को नहीं रहेगी छुट्टी, प्रत्याशी जमा कर सकेंगे नामांकन, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश