Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वो इसलिए क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस होने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी पर गहलोत ने आवाज उठाई तो सोनिया गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा. सूत्र तो यहां तक दावा कर रहे है कि राहुल गांधी में गहलोत के प्रति इतना गुस्सा है कि वह राजस्थान में प्रचार करने को भी तैयार नहीं हैं.
अब तक कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है – उनमे शांति धारीवाल, महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ जैसे प्रमुख गहलोत सहयोगियों को टिकट नहीं दिया गया है.
वहीं खबरों की माने तो राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का नाम तय करने को लेकर बुलाई गई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में माहौल भी गरम हो गया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत के बीच में इस दौरान बहस भी हो गई. माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों नेताओं को शांत कराने के लिए सोनिया गांधी को बीच में आना पड़ा.
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि राजस्थान में अभी तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम क्यों नहीं तय किए जा सके हैं. गहलोत से कहा, आप तीन महीने पहले कह रहे थे कि हमारी सरकार के खिलाफ नाराज़गी नहीं बल्कि कुछ विधायकों के खिलाफ नाराज़गी है. आज आप कह रहे हैं कि उनका विकल्प नहीं है तो फिर आपने उन सीटों पर दूसरी पंक्ति का नेतृत्व क्यों नहीं खड़ा किया. इस पर गहलोत ने भी आवाज थोड़ी ऊंची कर जवाब देना शुरू कर दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा