जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की चल रही मतगणना में भाजपा रुझानों में बहुमत हासिल कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी 119 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं 64 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है. चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा राजघराने से जुड़ी राजकुमारी दीया कुमारी की है.
राजकुमार दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट से कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को करीब 60,000 मतों से मात दी. यह राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीतों में एक साबित होगी. इसके अलावा झालरापाटन विधानसभा के12वां राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे 48489 वोटो से आगे चल रही हैं. वसुंधरा राजे को 103010 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के रामलाल चौहान को 54521 वोट मिले.
टोंक विधानसभा सीट पर 12वे राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद सचिन पायलट 14 हजार 635 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं आमेर सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने बढ़त बना रखी है. वहीं झोटावाड़ा से बीजेपी के दिग्गज नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे चल रहे हैं.