Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में कल सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग होनी है। बता दें कि राज्य में कुल 200 विधानसभा सीट हैं। मगर इस बार 199 सीटों पर ही मतदान होंगे। दरअसल करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है।

निर्वाचन आयोग के एक बयान के अनुसार, मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 मतदान केन्द्र और 5,26,90,146 मतदाता हैं। राज्य में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता हैं। इनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नव मतदाता शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए आज पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो रही है।

राजस्थान में चुनाव के लिए कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग होगी। जिला स्तरीय ‘कंट्रोल रूम’ से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान दिवस पर सघन जांच एवं निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात किए जाएंगे। जिसके अनुसार मतदान के लिए कुल 41, 224 बड़े तथा छोटे वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें 69114 पुलिस कर्मी, 32876 राजस्थान होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवानों का बल तैनात किए गए हैं। साथ ही सीएपीएफ की 700 कंपनिंयां तैनात की गयी हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे। इनमें 7960 महिला मतदानकर्मी महिला प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर एवं 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्रों पर इस चुनाव की कमान संभालेंगे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें