जयपुर. देश में लोकसभा चुनाव के सातों चरण आज पूरे हो चुके हैं. राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुका है. यहां बीते 10 साल से सभी 25 सीटों पर भाजपा काबिज है. देश की विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने आज एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. इंडिया टीवी  एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को 2 सीटें और भाजपा को 23 सीटें मिलने का अनुमान है. टुडेज चाणक्य के अनुसार बीजेपी को 22 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि 1 सीट अन्य को मिलने का अनुमान है.

एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 16-19 सीटें, कांग्रेस को 5-7 सीटें और अन्य को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं एबीपी सी-वोटर के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 21-23 सीटें, कांग्रेस को 2-4 सीटें मिलने की संभावना है.

बता दें कि राजस्थान की 25 सीटों पर भाजपा 10 साल से काबिज है. राजस्थान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने कई सीटों पर प्रत्याशी बदलकर नए चेहरों पर दांव खेला है. बीजेपी ने जहां प्रत्याशी बदले हैं उनमें जयपुर, चूरू झुंझुनूं और भरतपुर समेत कई सीटें शामिल हैं. वहीं कांग्रेस ने भी लगातार दो बार की हार से सबक लेते हुए अपने कई चेहरों को बदला है. इनमें अलवर, सीकर और बांसवाड़ा जैसी बड़ी सीटें शामिल हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक