रायपुर। दिल्ली में किसानों का आंदोलन जोरों पर हैं. केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर डटे हैं. इसी बीच पिछले कुछ दिनों से एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची किसान आंदोलन पर ही हूंकार भरते हुए कविता पढ़ती नजर आ रही है. कविता के जरिए ही बच्ची आंदोलनकारी किसानों में जोश भर रही है.
बच्ची ने जय श्री किसान के नारे से शुरुआत कर मोदी सरकार से अपील की है कि बिना देरी किए किसानों से बात कर इस विवाद को दूर किया जाए. बच्ची द्वारा पढ़ी जा रही ‘लोग मेरे गांव के’ कविता ने सबका दिल जीत लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेट फार्म में पहुंच गया है. जिसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह बच्ची राजस्थान के मरुधरा की है. जिसे राज्यस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है. अपनी जोशीली आवाज में कविता पढ़ने बच्ची को आप खुद ही सुन लीजिए.