राजस्थान स्थापना दिवस : अपनी लोक कला और संस्कृति के लिए राजस्थान (Rajasthan) पूरी दुनिया में मशहूर है. राजस्थान समृद्ध संस्कृति के साथ-साथ राजा-महाराजाओं के शौर्य और बलिदान के लिए भी जाना जाता है. दुनिया भर में अपने शाही और पराक्रमी इतिहास का डंका बजवाने वाला राज्य राजस्थान 30 मार्च, 1949 को स्थापित किया गया था.
जानकारी हो कि राजस्थान का शाब्दिक अर्थ राजाओं का स्थान होता है. यानी कि राजाओं की भूमि. चूंकि देश आजाद होने से पहले यहां अनेक राजा-महाराजाओं ने राज किया था. इससे पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता था और कुल 19 रियासतों को मिलाकर यह राज्य बना था. 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना. इस दिन को राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति और बलिदान को नमन किया जाता है. राजस्थान दिवस को ही राजस्थान स्थापना दिवस भी कहते हैं.
राजस्थान का इतिहास
वैसे तो राजस्थान का इतिहास पांच हजार साल पहले का है. भारत की आजादी के पहले तक राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में राज घराने थे. राजस्थान के सभी राजाओं का अपना गौरवशाली इतिहास है. विदेशी आक्रमणों के दौर में भी राजस्थान के रजवाड़े नहीं झुके. यहां के राजघरानों की अपनी अलग समृद्ध वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत है, जो तमाम विविधताओं की समावेशी है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान का अस्तित्व प्रागैतिहासिक काल से ही मिलता है. मेवाड़, मारवाड़, जयपुर, बुंदी, कोटा, भरतपुर और अलवर बड़ी रियासतें थीं. यहां चौहान, परमार, राठौड़, गहलोत वंशों का राज रहा है. मुगल और बाहरी आक्रमणों ने यहां के इतिहास को शौर्य गाथाओं से भर दिया. स्वाभिमान की जंग में पृथ्वी राज और महाराणा प्रताप से लेकर राणा सांगा, राणा कुंभा जैसे शूरवीर इस इतिहास को सहेजे रखा. वहीं तराइन, रणथंभौर, चित्तौड़, खानवा से लेकर हल्दी घाटी जैसे कई ऐतिहासिक युद्ध भी राजस्थान की धरती पर लड़े गए.
ये भी पढ़ें-
- MP Big Breaking: राम मंदिर इंदौर में बड़ा हादसा, बावड़ी की छत धंसकने से 25 से ज्यादा लोग गिरे, रेस्क्यू जारी
- KVS Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इन बच्चों की ट्यूशन फीस होती है माफ, जानिए पूरी प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री निवास पर कन्या पूजन: CM शिवराज और पत्नी साधना सिंह ने परोसा खाना, बच्चों को दिए गिफ्ट, अपने बचपन के मित्र को भेंट की ट्राइसाइकिल
- Road Accident : सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत, दो गंभीर
- Rajasthan Day 2023: राजीव गांधी युवा मित्र बन रहें राज्य सरकार की योजनाओं के सजग प्रहरी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक